लगातार हो रही लापरवाही के चलते सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक व विक्रेता हुए निलंबित

Must Read

लगातार हो रही लापरवाही के चलते सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक व विक्रेता हुए निलंबित

कोरबा जिले में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं विक्रेता को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित करने का कारण लंबे समय से अनुपस्थित रहना, अपने उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, ऋण वितरण, खाद-बीज प्राप्त करने में हो रही कठिनाई से प्राप्त शिकायत बताया जा रहा है। लगातार बरत रहे लापरवाही के कारण प्रबंधक पर कार्यवाही की गई है।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तिलकेजा के पूर्व प्रभारी प्रबंधक प्रकाश कौशिक को निलंबित कर दिया गया है। इनके विरुद्ध पाए गए शिकायत के आधार पर किए गए मौका निरीक्षण के समय बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने को लापरवाही मानते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रबंधक द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। इसी के तहत समिति के विक्रेता रामखिलावन कंवर के खिलाफ भी प्राप्त शिकायतों के आधार पर उक्त आरोप व लापरवाही के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This