पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपनी ही पार्टी के घोषणा पत्र पर उठाया सवालिया निशान

Must Read

Former Deputy CM TS Singhdev raised question mark on his own party’s manifesto

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण के लिए मतदान की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरे चरण के बाद से सियासी बयानबाजी का दौर भी चरम पर है, जिसके चलते पारा भी गरमाया हुआ है।

वहीं, इन सब के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपनी ही पार्टी के घोषणा पत्र पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। बता दें कि टीएस सिंहदेव मुखरता से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं।

दरअसल टीएस सिंहदेव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन स्किम गायब है, जबकि हमने छत्तीसगढ़ में इसे लागू किया था। इसमें थिकींग की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुरानी पेंशन योजना को ​अस्वीकार भी नहीं किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि जब इसको लाया गया था तो ये माना जा रहा था कि आर्थिक बोझ बढ़ेगा, लेकिन हमने इसे स्टडी करके लागू किया। वहीं, उन्होंने नेशनल लेवल पर इसे लागू करने के लिए विचार करके फैसला लेने की बात कही है।

Latest News

डीएमएफ से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 4 करोड़ 15 लाख रुपए के 55 कार्यों की मिली स्वीकृति

कोरबा 07 अक्टूबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत सभी 30 वार्डो में...

More Articles Like This