पूर्व कोच रवि शास्त्री को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, गिल बने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

Must Read

पूर्व कोच रवि शास्त्री को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’, गिल बने ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

मुंबई- भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आज (23 जनवरी) एक खास दिन है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम आज हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री और मौजूदा टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को सम्मानित किया जाएगा।

दरअसल, रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वो भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं। उनके अलावा शुभमन गिल को 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2019 के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। BCCI के इस कार्यक्रम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम भी शामिल रहेगी। इंग्लिश टीम को भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में ही खेला जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This