पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

Must Read

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

किसान संगठन मंगलवार को दिल्ली कूच करने के लिए पंजाब से निकले थे. लेकिन अंबाला के शंभू बॉर्डर पर उन्हें रोक लिया गया. उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी को लगातार घेर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने 5 साल पहले छतीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपए देने का वादा किया था. हमने पूरे 5 साल तक किसानों को इस योजना का लाभ दिया बल्कि 2500 से बढ़ाकर रुपए भी कर दिया. दवाब में आकर भारतीय जनता पार्टी ने 3100 रुपए की घोषणा की. जब छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए की कीमत दी जा सकती है तो देश के किसानों को MSP की गारंटी क्यों नहीं मिलनी चाहिए? इसके लिए आंदोलन की जरूरत क्यों पड़ रही है? छतीसगढ़ कांग्रेस की सरकार ने कर दिखाया है. जब भारतीय जनता पार्टी एक राज्य में 3100 रुपए देने की घोषणा की है और बजट में शामिल किया है. तो यहां अगर धान की कीमत 3100 दी जा सकती है तो पूरे देश को क्यों नहीं दी जा सकती.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This