Friday, July 11, 2025

कोरबा नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन: नए प्रभारी पार्षदों की सूची जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा (छत्तीसगढ़) की महापौर संजू देवी राजपूत ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 एवं छत्तीसगढ़ राज्य संशोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 (2) के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन किया है। इस नए गठन में नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों में से नौ पार्षदों को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

क्या है मेयर इन काउंसिल (MIC)?

मेयर इन काउंसिल (MIC) नगर निगम का एक महत्वपूर्ण निकाय होता है, जिसमें महापौर द्वारा चयनित पार्षदों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाती है। ये पार्षद संबंधित विभागों के कार्यों की निगरानी करते हैं और नगर निगम प्रशासन को सहायता प्रदान करते हैं।

नए MIC सदस्य और उनकी जिम्मेदारियां

महापौर संजू देवी राजपूत द्वारा घोषित मेयर इन काउंसिल में निम्नलिखित पार्षदों को विभागों की जिम्मेदारी दी गई है—

क्र. पार्षद का नाम प्रभारी विभाग
1 श्री हितानंद अग्रवाल लोक कर्म विभाग
2 श्रीमती भानुमति जायसवाल पर्यावरण विभाग
3 श्री अजय गोंड़ संस्कृति एवं पर्यटन विभाग
4 श्री फिरत राम साहू जल-कार्य विभाग
5 श्रीमती धनकुमारी गर्ग मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग
6 श्रीमती उर्वशी राठौर महिला एवं बाल विकास विभाग
7 श्रीमती ममता यादव गरीबी उन्मूलन विभाग
8 श्री अजय कुमार चन्द्रा अग्निशमन एवं विद्युत संधारण विभाग
9 श्री सरोज शांडिल्य उद्यानिकी विभाग
Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This