|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली |’ शादी के मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन और अचानक पता चले कि सिंदूर ही नहीं है—ऐसे में किसी की भी घबराहट बढ़ सकती है। ऐसा ही एक दिलचस्प और मजेदार मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान सिंदूर न होने की समस्या का समाधान Blinkit डिलीवरी बॉय ने कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, शादी की रस्में चल रही थीं तभी परिवार को एहसास हुआ कि सिंदूर लाना ही भूल गए हैं। शुभ मुहूर्त निकलने का डर अलग। ऐसे में किसी ने फटाफट Blinkit ऐप के जरिए सिंदूर ऑर्डर कर दिया। कुछ ही मिनटों में Blinkit का डिलीवरी बॉय शादी स्थल पर पहुंचा और मंडप तक सिंदूर पहुंचाया।
डिलीवरी बॉय को देख वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और खुश भी। लोग मजाक में उसे ‘फरिश्ता’ कहने लगे। यह अनोखा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि “अब शादी के लिए पंडित के साथ Blinkit भी जरूरी है”, तो कोई लिख रहा है “डिलीवरी बॉय ने निभाई सबसे बड़ी रस्म।” यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी की तेजी का भी अनोखा उदाहरण बन गया है।