Thursday, January 22, 2026

मन की नहीं इस “पप्पू” के लिए जन की बात है जरूरी…!

Must Read

इंदौर के महादेवपुरा की यह तस्वीर उन लोगों की बोलती बंद करने के लिए काफी है, जो एक जननेता को कम आंकने की भूल करते हैं। जिनको बहुत से लोग ‘पप्पू’ कहकर उनके कद को छोटा करने की कोशिश करते रहे, आज वही शख्स पत्रकारिता के समंदर के बीच अडिग खड़ा है। गौर करने वाली बात यह है कि जितने न्यूज चैनलों की माइक आईडी उनके सामने सजी है, उससे कहीं ज्यादा पत्रकारों के तीखे सवालों का घेरा उन्हें घेरे रहता है।

यह दृश्य उन “महाबली” नेताओं के लिए एक आईना है, जो बंद कमरों में टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे अपनी बात तो कर लेते हैं, लेकिन खुले मैदान में प्रेस कॉन्फ्रेंस और पत्रकारों के बेबाक सवालों का सामना करने से उनकी रूह कांपती है। लोकतंत्र का असली नायक वही है जो जनता के बीच जाकर, पसीने से लथपथ होकर, बिना किसी स्क्रिप्ट के सवालों की बौछार झेलने का साहस रखता है।

निश्चित रूप से, यह उनके सामने एक सवालिया निशान है जो सालों-साल सत्ता में रहने के बावजूद एक खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ‘जिगर’ नहीं जुटा पाए।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This