Friday, August 29, 2025

देश में पहली बार शिक्षकों की संख्या 1 करोड़ पार, लेकिन कुछ स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक और कुछ में कोई छात्र नहीं

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। देश में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली बार शिक्षकों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है। इसके बावजूद, देशभर में 1,04,125 स्कूल ऐसे हैं जिनमें केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। वहीं, 7,993 स्कूलों में एक भी छात्र नामांकित नहीं है, यानी वहां शिक्षा का संचालन नहीं हो रहा।

यह जानकारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडाइस) की रिपोर्ट में सामने आई है। यूडाइस केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का डेटा बेस है, जो सभी स्कूलों से शिक्षा संबंधित जानकारी एकत्रित करता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में इन दोनों आंकड़ों में कमी आई है, जो शिक्षा के बेहतर प्रबंधन की ओर संकेत करता है।

शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही शिक्षक संख्या बढ़ी हो, लेकिन एक शिक्षक वाले स्कूल और खाली स्कूलों की समस्या अभी भी शिक्षा गुणवत्ता के लिए चिंता का विषय है।

Latest News

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, एक घंटे के लिए पहुंचे अपने लखनऊ स्थित घर

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी करने के बाद लखनऊ के सपूत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर...

More Articles Like This