देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मिली मौत की सजा, जानें क्या है मामला

Must Read

देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मिली मौत की सजा, जानें क्या है मामला

मुंबई के पास्को कोर्ट ने 24 साल के एक ट्रांसजेंडर को मौत की सजा सुनाई है। देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी ट्रांसजेंडर को मौत की सजा मिली है। दरअसल, आरोप है कि ट्रांसजेंडर ने एक तीन महीने की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दिया था। फैसला सुनाते हुए जस्टिस अदिति कदम ने कहा, दोषी के दिमाग में किस हद तक जहर भरा था और उसकी क्या मानसिकता रही होगी, यह समझ से परे है। उसने जिस तरह से अमानवीयता और बर्बरता दिखाई, उससे यह रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस बन जाता है।

24 साल के ट्रांसजेंडर ने साल 2021 में एक तीन महीने की नवजात के साथ रेप के बाद हत्या कर दिया था। जिसके बाद नवजात बच्ची के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग अदालत पहुंचे। बच्ची के पिता ने कहा कि इस मामले में अदालत में तेजी से कार्यवाही आगे बढ़ी। हम इस फैसले से संतुष्ट है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This