राजधानी रायपुर में पहली बार निकाली विशाल कांवड़ यात्रा, सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल

Must Read

For the first time in the capital Raipur, the huge Kanwar Yatra, CM Bhupesh Baghel also participated

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। सावन सोमवार को दो कांवड़ यात्रा निकाली गई। एक तरफ विधायक विकास उपाध्याय ने मारूति मंगलम भवन गुढियारी से दिव्य कांवड़ यात्रा निकाली, जो महादेव घाट पहुंचकर खत्म हुई।

इसमें सीएम भूपेश बघेल कांवड़ लेकर निकले। बड़ी संख्या में श्रद्दालु कांवड़ लेकर महादेव के दर पर पहुंचे। कांवर यात्रा शहर के चौक-चौराहों को होती हुई महादवे घाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंची।

दूसरी ओर बीजेपी नेता और मीडिया विभाग के सदस्य रविंद्र सिंह ने भी बिरगांव से मनोकामना कांवड़ यात्रा निकाली। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी शामिल हुए। हजारों की संख्या में कांवड़िए शामिल होकर महादेव पहुंचे। ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर कांवड़िए झूमते गाते हुए महादेव घाट मंदिर पहुंचे।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This