अमेरिका में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा अपराधिक मुकदमा

Must Read

अमेरिका में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा अपराधिक मुकदमा

अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति पर अपराधिक मुकदमा चलेगा अमेरिका के मैनहेटन में ग्रैंड जूरी ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एडल्ट स्टार को चुप रहने के एवज में पैसे देने के लिए दोषी ठहराया और अपराधिक आरोप तय करने के पक्ष में वोट किया जिससे वह अपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी की ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में ट्रंप की भूमिका के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाने का फैसला किया और यह निर्णय एक ऐतिहासिक फैसला है जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया को हिला कर रख देगा। ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जो अपराधिक आरोपों का सामना करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि जूरी का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है ,जब राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं अब उनके ऊपर मुकदमे की कार्यवाही होगी । ऐसे मौके पर जब न्यूयॉर्क जूरी ने फैसला दे दिया है, डोनाल्ड ट्रंप को अटलांटा और वाशिंगटन में भी अपराधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है और महत्वपूर्ण कानूनी संकट पैदा कर सकता है। इसके परिणाम स्वरूप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके आगे बढ़ने के अवसर समाप्त हो जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप इस दौड़ में एक प्रमुख दावेदार बने हुए हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This