मुख्यमंत्री के किसानों से धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल बढ़ाने की घोषणा से अन्नदाता हुए गदगद

Must Read

मुख्यमंत्री  के किसानों से धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल बढ़ाने की घोषणा से अन्नदाता हुए गदगद

धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल से 20 क्विंटल करने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

सूरजपुर- विधानसभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आगामी खरीफ सीजन मे किसानों से धान खरीदी की सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ करने की घोषणा की है, जिससे पुरे प्रदेश का मेहनतकश किसान वर्ग गदगद है. मुख्यमंत्री  बघेल स्वयं एक किसान हैं इसलिए वो किसानों की समस्याओं को, किसानों की पीड़ा को समझते हैं। समय के साथ उन्नत कृषि के उपयोग से किसानों के धान की पैदावार लगातार बढ़ रही है, चुंकि 15 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट तय थी इसलिए अतिरिक्त फसल को किसानों को व्यापारियों को औने पौने दाम पर बेचना पड़ता था लेकिन अब इस सीमा को 20 क्विंटल कर देने से किसान अपनी पूरी उपज को सहकारी सोसाइटी मे बेच सकेगा और इसका उचित मूल्य प्राप्त कर सकेगा। इसी सिलसिले मे जिला सूरजपुर की विभिन्न सहकारी समितियों के किसानों के द्वारा शासन के इस निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।जिला सूरजपुर की रामानुजनगर सोसाइटी मे उपस्थित किसान हरिप्रसाद पिता जयनाथ निवासी मदनेश्वरपुर तथा शंकर प्रसाद पिता सीताराम निवासी रामानुजनगर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि शासन के इस फैसले का उनके जीवन मे बहुत सकारात्मक असर पड़ेगा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, खेती मे सहूलियत होगी साथ ही सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में आसानी होगी।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This