खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाई, शहर के लगभग दो दर्जन दुकानों से 20 सिलेंडर जब्त 

Must Read

Food department’s major action, 20 cylinders seized from about two dozen shops in the city

रायगढ़। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न ठेले, होटल, भोजनालय व फास्ट फूड कॉर्नर पर अवैध घरेलू गैस व अवैध भंडारण पर कार्रवाई की है। इस दौरान शहर के लगभग दो दर्जन दुकानों से 20 सिलेंडर जब्त कर चलान की कार्रवाई की गई। मीडिया संस्थानों में प्रकाशित खबर के बाद शहर के ठेले, होटल व दुकानों में जाकर कार्रवाई की गई।

इसमें कान्हा कोल्ड ड्रिंक्स प्रो. पंकज अग्रवाल 4 नग भरा हुआ लाल घरेलू गैस सिलेंडर, 2 नग नीला भरा हुआ व्यवसायिक गैस सिलेंडर,7 खाली घरेलू लाल गैस सिलेंडर अवैध भंडारण, मारूती फास्ट फूड प्रो. गौतम गंभीर से 4 नग खाली,1 नग भरा हुआ। वहीं श्याम टॉकीज समोसा दुकान, अनुपूर्णा, शर्मा भोजनालय सहित कई दुकानों पर कार्रवाई की। देर शाम तक खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी रहा।

कार्रवाई के दौरान फूट इंस्पेक्टर सीएम सिदार, अंजनी राव, अजीत कूजुर, खुशीराम नायक, बनमाली यादव, व एएफओ सुरेश वैद्य उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This