Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 05 जून 2025. राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग के प्रमुख श्री विजय शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। यह बैठक जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई।
समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग के आयुक्त श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बस्तर रेंज श्री सुन्दर राज पी., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिंहा तथा प्रभारी कलेक्टर श्री प्रतीक जैन उपस्थित रहे। बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रही अधोसंरचना परियोजनाओं, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, शिक्षा सुविधाओं, रोजगार सृजन और सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।