कोरबा के न्यूज़ एंकर सलमा की गुमशुदगी के पाँच साल बाद अब खुलेगा राज ?

Must Read

कोरबा के न्यूज़ एंकर सलमा की गुमशुदगी के पाँच साल बाद अब खुलेगा राज ?

न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना केस में पुलिस को एंकर की हत्या कर शव को दर्री-कोरबा मार्ग में दफन करने का इनपुट मिला है. इसके बाद से पुलिस एक्शन मोड में है.मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सिटी एसपी रॉबिन्सन ने खुद कमान संभाल रखी है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पांच साल से लापता एंकर की गुमशुदगी का राजफाश करने के लिए पुलिस 3D स्कैनर का सहारा लेगी.पुलिस को एंकर की हत्या कर शव को दर्री-कोरबा मार्ग में दफन करने का इनपुट मिला है. इसके बाद पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. कोरबा के उपनगर कुसमुंडा की रहने वाली 18 साल की सलमा सुल्ताना सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थी. वो बला की खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड थी.महज 10वीं की पढ़ाई करने के बाद सलमा 2016 में टी. वी. स्क्रीन पर आई और टैलेंट के बलबूते कम ही समय में अपनी पहचान बना ली. उसने एंकरिंग के साथ ही रिपोर्टिंग, स्टेज शो और अन्य कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई वह बड़े टी. वी. चैनल में एंकर बनने और सुनहरे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने का भी सपना देख रही थी.

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This