फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 डी ए वी विद्यालय, एसईसीएल बिलासपुर में आयोजित

Must Read

Fit India Sanitation Freedom Run 4.0 organized at DAV Vidyalaya, SECL Bilaspur

बिलासपुर l नागरिकों को स्वस्थ रखने तथा स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित करने के लिए एक पहल एसईसीएल के तत्वाधान में दिनांक 16. 10. 2023 को की गई l सोमवार को प्रातः 8:00 बजे डी ए बी विद्यालय, वसंत विहार कॉलोनी, एसईसीएल बिलासपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग विद्यालय के ढाई हजार बच्चों ने भाग लिया l इस रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, कल्याण (एसईसीएल ) तथा एसईसीएल परिवार के अन्य अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्य श्री के पर्थिपन जी ने की । रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर वसंत विहार कॉलोनी से गुजरती हुई विद्यालय की मुख्य द्वार पर समाप्त हुई l रैली में स्कूल बैंड के द्वारा बजाई गई धुन तथा भारत माता के जयकारे ने पूरे वातावरण को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कर दियाl

आर्य समाज चेतना शिविर का साप्ताहिक आयोजन

ज्ञात हो जब पूरा देश महात्मा आनन्द स्वामी जी की 141 वी वर्षगाठ मना रहा है वही इस उपलक्ष में डी ए वी विद्यालय, बिलासपुर में इस सप्ताह आर्य समाज चेतना शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है l आज के आयोजन इसी के अंतर्गत भगवा वस्त्र पहने लगभग 2500 बच्चों ने भव्य रैली निकाली जिसमे नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज आनंद स्वामी सरस्वती जी के कार्यों की विवेचना करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्री के पर्थिपन ने बताया कि महात्मा आनंद स्वामी जी का जीवन अत्यंत ही प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय हैं जहां एक ओर स्वामीजी आर्य समाज के कुशल नेता थे वहीं दूसरे और एक सफलतम पत्रकार कर्मठ, दयावान सादगी तथा सरलता की पवित्र मूर्ति थे l श्री पर्थिपन ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने समाज में नारियों के शिक्षा और उत्थान तथा बाल शिक्षा पर जोर दिया साथ ही उन्होंने बाल विवाह जैसी कुरुतियो को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का यथासंभव प्रयास किया l अतः हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम उनकी शिक्षाओं को अपनाए और उन्हें सच्चे मन से श्रद्धा सुमन अर्पित करें l

इसी श्रृंखला में 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा महान वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद जी का जन्म दिवस था जिनके सम्मान में 15 अक्टूबर को पूरे देश में वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में भी मनाया जाता है l अतः डीएवी विद्यालय, बिलासपुर में भी डॉक्टर कलाम के सम्मान में आयोजित इस रैली में विद्यालय प्राचार्य श्री के पर्थिपन ने बच्चों को डॉक्टर कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया l

ज्ञात हो समय समय पर डी ए वी विद्यालय,बिलासपुर, में विद्यार्थियों की जीवन शैली को उत्कृष्ट बनाने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी तहत डी ए वी गो ग्रीन, नो प्लास्टिक,वर्ल्ड स्टूडेंट डे , वर्ल्ड एनवायरमेंट डे, का सफलतम आयोजन किया जाता रहा है, जिससे हमारे विद्यार्थी न केवल एक अच्छा विद्यार्थी बन सके अपितु समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बन समाज के उत्तरोत्तर विकास में अपना सहयोग दे सके।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This