रवि शंकर शुक्ला नगर चिल्ड्रन पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिवस

Must Read

रवि शंकर शुक्ला नगर चिल्ड्रन पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिवस

कोरबा/रवि शंकर शुक्ला नगर चिल्ड्रन पार्क मेंश्रीमद् भागवत, कथा के प्रथम दिवस श्री धाम वृंदावन के प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्री हित ललित वल्लभ जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ा ही हर्ष का विषय है कि आज नव सन 2024 के प्रारंभ मेंआपके नगर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई है ,जब हमारे जन्म जन्मांतरों के पुण्य का उदय होता है तब तब हमें कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा कल्पवृक्ष है, श्रीमद् भागवत महापुराण पुराणों में तिलक है, यह कलयुग के दोसों को इस प्रकार दूर करता है जैसे सिंह की गर्जना सुनकर भेड़िया भाग जाते हैं इसी प्रकार भागवत कथा कलयुग के दोसों को दूर करती है, श्रीमद् भागवत परमहंसों की संहिता है, यह वैष्णव जनों का धन है, श्रीमद् भागवत मोक्ष प्रदान करने वाली है,धुंधकारी जैसे महा पापी का भी उद्धार हुआ। महाराज जी ने बताया कि भागवत भगवान कृष्ण की शब्दमयी प्रतिमा है । जीव को सदा ही भगवान के चरित्रों का श्रवण सदा ही करना चाहिए। महाराज जी ने बताया कि भक्ति के पुत्र ज्ञान और वैराग्य जब वृद्धावस्था को प्राप्त हो गए तब श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से युवावस्था को प्राप्त हुए हुए कथा से एक दिन पूर्व भव्य कलश यात्रा कपिलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई ,अपार जन समूह उपस्थित रहा बड़े ही हर्ष उल्लास व , गाजे बाजे के साथ ,विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल चिल्ड्रन पार्क पर पहुंची ,श्री हित सेवा सहचारी महिला समिति ने श्रोताओं से कथा श्रवण करने की अपील की है, सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारे और धर्म लाभ प्राप्त करें.

कथा समय दिन में 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहेगा

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This