कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई फायरिंग,सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

Must Read

कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में हुई फायरिंग,सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

जांजगीर जिले में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में दूल्हा -दुल्हन से लेकर कई रिश्तेदारों ने फायरिंग की अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर SP विजय अग्रवाल ने कहां है कि समारोह में इस प्रकार फायरिंग करना जुर्म है। अब सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी 10 फरवरी को जांजगीर शहर की सौंदर्या सिंह के साथ हुई। 12 फरवरी को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था समारोह में बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए थे जिसमें अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी शामिल हुए थे।

समारोह में लड़के की मां शुभा सिंह ने फायरिंग की फिर एक-एक कर कई रिश्तेदारों ने फायरिंग की इसी बीच किसी ने समारोह का वीडियो पोस्ट कर दिया जो आप काफी वायरल हो रहा है । SP विजय अग्रवाल ने कहां है कि समारोह में इस प्रकार फायरिंग करना जुर्म है जितने लोगों ने भी फायरिंग की है सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This