घर में पटाखा विस्फोट, एक ही परिवार के चार सदस्य झुलसे

Must Read

Firecracker explosion in the house, four members of the same family got scorched

चेन्नई। तमिलनाडु के नामक्कल जिले के एक घर में पटाखा विस्फोट में एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये। पुलिस ने कहा कि एक लाइसेंस प्राप्त आतिशबाजी निर्माण इकाई का मालिक गोदाम से पटाखे सोमवार की रात अपने घर ले गया था, तभी मच्छर के बल्ले से निकली चिंगारी से उसमें विस्फोट हो गया। यह घटना तब घटी जब गोदाम के मालिक कानन (42) के आवास की तीसरी मंजिल पर पटाखे फेंके गए थे जिसमें चार लोग घायल हो गए।

घायल कानन, उनकी पत्नी सुबाथरा (40), उनकी बेटियों हर्षवर्षिनी (18) और हंसिका (10) को अग्निशमन सेवा कर्मियों ने रस्सियों की मदद से बचाया तथा उन्हें रासीपुरम सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। नमक्कल जिला कलेक्टर एस.उमा और वरिष्ठ पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच की जा रही है।

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This