Saturday, January 17, 2026

Fire in plastic factory : सेमरा रिसाइक्लिंग प्लांट में भीषण आग, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Fire in plastic factory : जगदलपुर। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर सेमरा गाँव में बना प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट बुधवार की देर रात अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे प्लांट को अपनी लपटों में घेर लिया, जिसके कारण लाखों रुपये से अधिक की सामग्री और मशीनरी जलकर राख हो गई। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

RBI Portal : धोखाधड़ी वाली निवेश स्कीम का शिकार? RBI पोर्टल पर तुरंत करें शिकायत

नवनिर्मित प्लांट कुछ ही वर्षों पहले हुआ था उद्घाटित

लगभग 5 एकड़ में फैले इस अत्याधुनिक रिसायकल प्लांट का निर्माण पिछले वर्ष ही लाखों की लागत से किया गया था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया था।प्लांट में पूरे संभाग से अप्रयुक्त प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसे प्रोसेस कर छोटे-छोटे ग्रैन्यूल्स (प्लास्टिक पेलेट्स) में बदलकर अन्य उद्योगों को भेजा जाता था। यह प्लांट क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और रोजगार का एक बड़ा केंद्र बन चुका था।

आधी रात को लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

ग्रामवासियों के अनुसार, आधे रात के आसपास प्लांट से धुआँ उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग तेजी से फैलती चली गई।आग इतनी तीव्र थी कि प्लांट परिसर में रखी गई प्रोसेसिंग सामग्री, मशीनें और तैयार प्लास्टिक उत्पाद कुछ ही देर में जलकर नष्ट हो गए। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

संभावित कारण – शॉर्ट सर्किट

स्थानीय ग्रामीणों का अनुमान है कि आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है।प्लांट का क्षेत्रफल बड़ा होने और उसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री भंडारित होने के कारण आग तेजी से फैल गई और इसे नियंत्रित करना कठिन हो गया।

रोजगार प्रभावित, कई परिवारों पर छाया संकट

यह प्लांट आसपास के कई गांवों के युवाओं और मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण रोजगार स्रोत था।प्लांट के पूर्ण रूप से जल जाने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग फिर से बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है। ग्रामीणों ने शासन से जल्द से जल्द प्लांट को पुनः चालू करने और मजदूरों की मदद करने की मांग की है।

लाखों का नुकसान, प्रशासन कर रहा आकलन

घटना में हुए आर्थिक नुकसान का अभी आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया गया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लाखों रुपये से अधिक की क्षति होने की संभावना जताई जा रही है।प्रशासन इस हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है और नुकसान का आकलन जल्द जारी किया जाएगा।

Latest News

श्री शंकर सेवा संघ, कन्याकुब्ज ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शन में कन्याकुब्ज ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा पहली बार आयोजित “परशुराम प्रीमियर लीग – सीजन 1”...

आयोजन का उद्घाटन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से...

More Articles Like This