CM विष्णुदेव साय ने दिए निर्देश.. शासकीय-अशासकीय सभी संस्थानों में रखे अग्निशामक यंत्र

Must Read

CM Vishnudev Sai gave instructions… Fire extinguishers should be kept in all government and non-government institutions

छत्तीसगढ़ में इन दिनों तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। भीषण गर्मी के बीच आग लगने या शॉर्ट सर्किट की खबर निकल कर सामने आ आती रहती है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी संस्था संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने संस्था में अग्निशामक यंत्र रखे।

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फोर्म एक्स पर लिखा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि में अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि सभी संस्था संचालकों से आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This