भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 के किल्न में लगी आग

Must Read

Fire breaks out in kiln of RMP 2 of Bhilai Steel Plant

दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 के किल्न में आग लगने की खबर है. आग बुझाने के लिए तत्काल दमकल वाहन लगाए गए. समय रहते कार्रवाई करने से हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार, किल्न के मोटरों को मेंटनेंस के लिए बन्द रखा गया था. जमीन पर गिरे हुए ग्रीस आयल की वजह से आग लग गई. बताया जा रहा है कि गैस पाइप लाइन की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन समय रहते कोकओवन, प्लेट मिल और सेंट्रल सब स्टेशन की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बता दें कि किल्न में चूने का पाउडर बनाने के लिए बड़े-बड़े सेल बनाए गए हैं. किल्न सेल में गैस के माध्यम से चूना पत्थर को तोड़कर पाउडर बनाया जाता है.

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This