स्कूल में ब्लास्ट मामले में स्कूल संचालक के दो सदस्यों सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

Must Read

FIR registered against 7 people including two members of the school operator in the school blast case

अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल में हुए बैलून ब्लास्ट मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक के दो सदस्यों के साथ-साथ 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस अब मामले की विवेचना के साथ अन्य लोगों के भूमिका की जांच भी कर रही है जिसके बाद आशंका है कि पुलिस अन्य लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर सकती है. पुलिस ने जमानती धाराओं के तहत सभी के खिलाफ अपराध कोतवाली थाने में दर्ज किया है.

दरअसल शुक्रवार को अंबिकापुर के विवेकानंद स्कूल में हिन्दू एकता युवा मंच के द्वारा बड़े बैलून में हीलियम गैस भरवाया जा रहा था और तभी हिलियम गैस का सिलेंडर फट गया जिससे गुब्बारे में हवा भर रहे पांच लोग तो घायल हुए ही थे साथ ही साथ स्कूल के करीब 30 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ गए थे इस मामले के सामने आने के बाद सबसे गंभीर बात यह थी कि स्कूल प्रबंधन ने किसी तरह के अनुमति देने की बात से इनकार किया था जिससे यह सवाल खड़ा हो रहा था कि आखिर हिंदू एकता मंच के गुब्बारे में किसके अनुमति से स्कूल कैंपस में हिलियम गैस भरा जा रहा था इस मामले में कलेक्टर और एसपी ने खुद मौके पर पहुंच मामले की जांच की थी साथ ही साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही थी.

ऐसे में घटना के दूसरे दिन इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने स्वयं प्रार्थी बनते हुए इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है जिसमें स्कूल संचालक के दो सदस्यों के साथ ही हीलियम गैस भर रहे दो लोगों और हिंदू एकता मंच के तीन सदस्यों को आरोपी बनाया गया है.

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This