Thursday, November 13, 2025

भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य के खिलाफ एफआईआर, वीडियो में मांगी माफी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 13 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा सतनामी समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब बड़ा विवाद बन गई है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सतनामी समाज में भारी आक्रोश फैल गया और जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

वायरल वीडियो में क्या बोले आशुतोष चैतन्य?

वायरल वीडियो में आशुतोष चैतन्य यह कहते नजर आ रहे हैं—

“छत्तीसगढ़ के तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, आपको पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। उन मूर्खों को यह समझ नहीं आता कि सतनामी का मतलब क्या होता है। सत नाम केवल राम का है, और वे सतनामी होकर गायों को काट रहे हैं। यह सब आप सबके नाक के नीचे हो रहा है और आपको फर्क नहीं पड़ता। आप लोग अपने बच्चों को सही परवरिश नहीं दे पा रहे हैं।”

उनके इस बयान को सतनामी समाज ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।

समाज का विरोध और पुलिस की कार्रवाई

विवादित बयान के बाद सतनामी समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और तखतपुर थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आशुतोष चैतन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

कथावाचक ने जताया खेद

बढ़ते विरोध और वीडियो के वायरल होने के बाद आशुतोष चैतन्य ने एक नया वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी समाज या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने समाज से क्षमा मांगते हुए विवाद खत्म करने की अपील की है।

प्रशासन सतर्क

बिलासपुर जिला प्रशासन ने मामले को संवेदनशील मानते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलें, इसके लिए भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

Latest News

Deceased base activated : 15 साल बाद भी भारत में मृतकों के आधार सक्रिय, UIDAI ने उठाए कदम

Deceased base activated : नई दिल्ली, 13 नवंबर 2025: भारत में जनवरी 2009 में आधार कार्ड लागू होने के...

More Articles Like This