वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, कल करेंगी लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश

Must Read

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, कल करेंगी लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस सत्र में कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में टकराव के कारण दोनों सदनों में हंगामा होने के आसार हैं। इसके संकेत रविवार को सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में मिल गए। इस बैठक में विपक्षी दलों ने चर्चा के लिए अपने मुद्दे गिनाए लेकिन एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग उठाकर सरकार को चौंका दिया। वायएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के लिए तो बीजू जनता दल ने ओडिशा के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग रखी।

सत्र को सुचारू चलाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू ने कहा कि सरकार संसद में आसन से प्रक्रिया और नियमों के तहत अनुमति के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए सभी दलों के नेताओं से सक्रिय सहयोग और समर्थन मांगा। बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और के.सुरेश सहित कई नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष से उपाध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत 41 दलों के 55 नेता बैठक में शामिल हुए।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This