फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 1080 मतदान केंद्रों में, आपत्ति होने पर प्रस्तुत कर सकेंगे दावा-आपत्ति

Must Read

Final publication of photo voter list in all 1080 polling stations of the district, claim-objection can be submitted on objection

कोरबा। फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 01 जनवरी 2023 की स्थिति में कर दिया गया है। विशेष शिविर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।

शिविर पश्चात् अंतिम मतदाता सूची जिले के सभी तहसील कार्यालयों तथा 1080 मतदान केंद्रों में जनसामान्य के अवलोकन हेतु प्रकाशित कर दी गई है। जनसाधारण को प्रकाशित सूचियों में यदि कोई आपत्ति हो तो लिए दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी, अविहित अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिव बनर्जी ने बताया कि जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा बूथ लेवल अधिकारी को प्रत्येक मतदाताओं से स्वेच्छानुसार आधार कार्ड प्राप्त कर मतदाता परिचय पत्र से लिंक किए जाने के लिए वैधानिक रूप से अधिकृत किया गया है। इनसे संपर्क कर अपना आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कर सकते हैं। साथ ही स्वयं से अपने मोबाइल पर भी आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन मोबाइल ऐप्लीकेशन डाउनलोड करके या ऑनलाइन एनव्हीएसपी पोर्टल के माध्यम से लिंक कर सकते हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This