शराब के कारण हुआ भाई से झगड़ा, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश

Must Read

शराब के कारण हुआ भाई से झगड़ा, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश

जांजगीर-चांपा- सिवनी में युवक की लाश घर में मिली है। मृतक का नाम संतोष बरेठ (35) है। उसके शव पर चोट के गहरे निशान हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। मृत युवक की मां सुशीला बाई ने बताया कि उसके 3 बेटे शिव, सुरेश और संतोष बरेठ हैं। शिव और सुरेश जम्मू-कश्मीर में रहकर मजदूरी करते हैं। छोटा बेटा संतोष यहीं घर पर था। कुछ दिनों पहले मंझला बेटा सुरेश भी घर आया हुआ था।

जानकारी के अनुसार, संतोष को शराब पीने की लत थी और वो अक्सर नशे में ही घर भी आता था। इसे लेकर रोजाना दोनों भाइयों के बीच लड़ाई होती थी। सोमवार की शाम करीब 4 बजे संतोष नशे में धुत घर पहुंचा। इससे नाराज सुरेश ने उसे टोका, तो विवाद बढ़ने लगा। मां ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन दोनों शांत नहीं हुए। इसके बाद वो घर से निकल गई और बर्मबाबा चौक के पास बैठी रही। रात करीब साढ़े 8 बजे वो घर लौटी, तो देखा कि छोटा बेटा कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ है। मां ने उसे कई बार आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर गांव के लोगों को मां ने बुलाया। जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है।

इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीडीएम अस्पताल लाया गया। शव को मर्चुरी में रखा गया था। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा गया। ASI दिलीप सिंह ने बताया कि संतोष बरेठ और उसके मंझले भाई सुरेश के बीच विवाद की जानकारी सामने आई है। संदिग्ध हालत में शव मिला है, शरीर पर चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजहों का पता चलेगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की गई है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This