कोरबा, 08 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है, जब मानिकपुर चौकी क्षेत्र में भा.ज.पा. और निर्दलीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या था विवाद का कारण?
जानकारी के अनुसार, मानिकपुर चौकी स्थित रविशंकर वाल्मीकि आवास क्षेत्र में भाजपा और निर्दलीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह विवाद शुरू हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब वे हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे, तभी निर्दलीय पार्टी के पिकअप वाहन के चालक और डीजे ऑपरेटर ने तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया, जिससे उनकी पूजा में विघ्न उत्पन्न हुआ। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।