जिले में दो समुदायों के बीच जमकर हुआ पथराव और चले लाठी डंडे, दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल

Must Read

Fierce stone-pelting and lathi-poles between two communities in the district, many people including two policemen were injured

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले. इसमें दो पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया.

मामला टोंक जिले के मालपुरा कस्बे का है, जहां पुरानी तहसील के पास दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई. फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. इतना ही नहीं, लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल पहुंचा. जिन्होंने लोगों को शांत बड़ी मुश्किल से शांत कराया. इस पथराव में दो कांस्टेल और चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर कई चार थानों की पुलिस बुलाई गई. पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है.

बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें कई लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होती नजर आ रही है. वहीं पुलिसकर्मी इन लोगों को समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों को हाथों में लाठी-डंडे भी नजर आ रहे हैं. सड़कों पर चारों तरफ पत्थर दिख रहे हैं.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This