Monday, October 20, 2025

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के फीचर्स हुए कंफर्म, क्या होंगे Android 16 पर चलने वाले पहले स्मार्टफोन?

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के फीचर्स हुए कंफर्म, Android 16 पर चलने वाले पहले फोल्डेबल फोन बनने की तैयारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Samsung जल्द ही Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इन अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई जानकारियों की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OneUI 8 के साथ आने वाले पहले डिवाइसेज़ हो सकते हैं। फिलहाल यह नया कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम टेस्टिंग फेज में है, लेकिन Android 16 के लॉन्च होते ही सैमसंग इसे अपने फ्लैगशिप फोन्स के लिए रोलआउट कर देगा।

Android 16 पर चलने वाले पहले फोल्डेबल फोन?

सैमसंग ने अपने न्यूजरूम पोस्ट में OneUI 8 का इंटरफेस शोकेस किया है, जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि उसके नए फोल्डेबल फोन इसी OS के साथ लॉन्च किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इन डिवाइसेज़ को 2025 की दूसरी छमाही में, संभवतः जुलाई या अगस्त में, ग्लोबली पेश कर सकता है।

आ सकते हैं तीन फोल्डेबल मॉडल

इस बार सैमसंग केवल दो नहीं, बल्कि तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है—Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और एक नया Galaxy Z Flip FE मॉडल। तीनों ही फोन Android 16 आधारित OneUI 8 के साथ पेश किए जा सकते हैं। इनमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही, फोल्डिंग मैकेनिज़्म और हिंज डिज़ाइन में भी बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं।

गूगल के साथ साझेदारी का असर

सैमसंग और गूगल के बीच कई साल पहले हुई रणनीतिक साझेदारी के तहत, सैमसंग को गूगल के नए Android वर्जन जल्दी मिल जाते हैं। इसी वजह से पिक्सल डिवाइसेज़ के साथ-साथ सैमसंग के फ्लैगशिप फोन जैसे Galaxy S सीरीज़ और Z सीरीज़ को भी Android के लेटेस्ट अपडेट्स समय पर मिलते हैं। यही कारण है कि Z Fold 7 और Z Flip 7 को Android 16 के साथ लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है।

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This