चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया

Must Read

चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिलों पर किसानों का गन्ने का बकाया 5,664 करोड़ रुपये है।

गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने राज्य विधानसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘इस साल 24 जुलाई तक की जानकारी के अनुसार किसानों का 5,664 रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान लंबित है।’ उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए नियम-कायदे मौजूद हैं और उनके अनुसार कार्रवाई की जाती है।

चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022-23 रुपये के लंबित बकाये के लिए चीनी मिलों को इस साल 21 अप्रैल, 19 मई और 22 जून को नोटिस जारी किए गए हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This