Saturday, January 17, 2026

धान खरीदी केन्द्र श्यांग में किसानों को हो रही है धान बेचने में समस्या, प्रतिदिन खरीदी लिमिट कम होने से आ रही है परेशानी…..

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा :- जिला में धान खरीदी का काम जोरों पर है वहीं बात करें तो धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है सूत्रों की जानकारी के अनुसार जिला के कुछ मंडियों में समय पर टोकन कटवाने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है वहीं किसानों का रकबा भी काटे जाने की खबर है जिससे किसान चिंतित और परेशान नजर आ रहें हैं!

श्यांग धान सोसाइटी के अध्यक्ष मसतराम मंझवार ने बताया कि हमारे धान मंडी में किसान टोकन कटवाने और रकबा कटौती को लेकर काफी परेशान हैं किसानों का समय पर टोकन नहीं कट रहा है जानकर लोग आनलाईन मोबाईल के माध्यम से पहले पहले से टोकन काट ले रहे हैं जिसके कारण अनपढ़ किसान और टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ किसान परेशान हैं साथ ही मंडी पर टोकन काटते समय किसानों के रकबा में भी कटौती की जा रही जिससे किसान अपनी पूरी फसल भी समर्थन मूल्य पर भी नहीं बेंच पा रहे हैं!

इस संबंध में धान मंडी श्यांग के शाखा प्रबंधक ने बताया की इस वर्ष श्यांग सोसाइटी की खरीदी प्रतिदिन 815 क्विंटल लिमिट कर दिया गया जिसके कारण खरीदी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही तय समय में टारगेट पूरा कर पाना असंभव दिख रहा है मेरे द्वारा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन खरीदी लिमिट को 1500 क्विंटल करने के लिए पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है किसानों का रकबा में कटौती NIC में समस्या होने के कारण हो रही जिससे किसान और हम परेशान हैं!

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This