टमाटर बेचकर किसान ने कमाए 30 लाख रुपए, लुटेरों ने कर दी हत्या

Must Read

टमाटर बेचकर किसान ने कमाए 30 लाख रुपए, लुटेरों ने कर दी हत्या

बाजार में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है। जब से टमाटर के दाम बढ़े हैं तब से ही कई आपराधिक घटनाएं भी टमाटर से जुड़ गई हैं। किसी के खेत से लाखों के टमाटर चोरी हो गए, तो कहीं किसी को मारपीट कर टमाटर छीन लिए गए।

आंध्रप्रदेश में टमाटर किसान 62 वर्षीय नरेम राजशेखर रेड्डी की बुधवार को मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, टमाटर महंगा होने पर इस किसान ने कुछ दिनों पहले ही ढेर सारा टमाटर बेचा था और लगभग 30 लाख रुपये कमाए थे। आशंका जताई जा रही है कि इन पैसों के चक्कर में ही किसान की जान चली गई।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसान के पास कोई पैसा था या नहीं। पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या मंगलवार की रात उस समय की गई, जब वह दूध देने गांव जा रहे थे। रास्ते में ही हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और तौलिए से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This