छत्तीसगढ़ में टूटा मशहूर धावक उसैन बोल्ट रिकॉर्ड, वन रक्षक भर्ती के दौरान हुआ ये कारनामा !

Must Read

Famous sprinter Usain Bolt record broken in Chhattisgarh

कवर्धा में इन दिनों वनरक्षक भर्ती की फिजिकल टेस्ट चल रही है, जिसमें रोज 12 सौ अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, वन विभाग के द्वारा लिए जा रहे फिजिकल टेस्ट के दौरान 200 मीटर दौड़ में 2 अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के नतीजे सामने आए जो काफी चौंकाने वाले हैं नतीजों के मुताबिक भर्ती परीक्षा में दो महिला अभ्यर्थियों ने 200 मीटर लंबी दौड़ में क्रमश उर्मिला 14.7 और उज्जवल ने 19.6 सेकेंड में पूरी की है, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड साबित होता है, छत्तीसगढ़ शासन फॉरेस्ट विभाग विभाग की वेबसाइट में फिजिकल टेस्ट के रोजाना के परिणाम जारी किए जा रहे हैं, वेबसाइट में यह नतीजा देखने के बाद लोगों को यह हजम नहीं हुई, बाद में पता चला कि यह रीडिंग गलत थी

दरअसल वन विभाग की माने तो फिजिकल टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही सेंसर में तकनीकी खराबी आने के चलते गलत रीडिंग आ गई। अभ्यर्थियों की पूरी भर्ती की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है,खामियां सामने आने के बाद सही कर लिया गया है, तकनीकी दिक्कत सामने आने के बाद विभाग की बड़ी किरकिरी हो रही है वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की त्रुटि सामने आने के बाद अब विभाग के भर्ती प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग रहा है और अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में अब देखना होगा कि लापरवाही करने वालों के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This