Sunday, February 16, 2025

अंधविश्वास की बलि चढ़ा परिवार, बाबा की तस्वीर लेकर साधना करते दो की मौत, चार की हालत गंभीर

Must Read

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव में अंधविश्वास की एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तांदुलडीह गांव में एक परिवार के छह सदस्य कई दिनों से घर में बंद थे और बाहर नहीं आ रहे थे। बुधवार शाम को गांववालों को अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब घर का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। दो युवक बेहोश पड़े थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना की तह तक जाते हुए पता चला कि परिवार के ये छह लोग एक बाबा की तस्वीर लेकर साधना कर रहे थे। साधना करने वालों में तीन लड़के, दो युवतियां और उनकी मां शामिल थीं। वे पिछले कुछ दिनों से खाली पेट साधना कर रहे थे और अपने आप को घर में बंद कर रखा था। बुधवार की रात साधना करते समय दो युवकों की मौत हो गई, जबकि परिवार के बाकी चार सदस्य गंभीर हालत में हैं। इन चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की मानसिक स्थिति विक्षिप्तों जैसी बताई जा रही है।

हालांकि, इन युवकों की मौत कैसे हुई, इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

इस घटना ने एक बार फिर अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। गांव में इस दर्दनाक घटना से भय का माहौल है और लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही इस दुखद घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Latest News

फ्लोरा मैक्स में ठगी महिलाओं के समर्थन में विधायक फूलसिंह राठिया, नही हुई सुनवाई तो कोरबा चाम्पा सड़क जाम.

कोरबा। फ्लोरा मैक्स के कारण ठगी की शिकार महिलाओं के द्वारा लगातार 3 दिन से आईटीआई तानसेन चौक पर...

More Articles Like This