आगरा में पुलिस भर्ती में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी:राखी-कलावा और लड़कियों के जूड़े खुलवाए; लखनऊ में DGP सेंटर पहुंचे; दूसरी शिफ्ट शुरू

Must Read

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को पहला दिन है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इस दौरान आगरा में एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। आधार कार्ड से छेड़छाड़ करके परीक्षा दे रहा था।

परीक्षा केंद्रों पर सख्ती रही। कानपुर में परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए। लड़कियों के जूड़े खुलवाए। लखनऊ में राखी-कलावा तक उतरवा दिए। परीक्षा केंद्रों पर 9.30 बजे तक एंट्री दी गई। इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। अब दूसरी शिफ्ट की एंट्री शुरू हो गई है।

प्रदेश के 67 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए। 1154 परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। एग्जाम को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी एक्टिव है। यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ की पैनी नजर है। डीजीपी प्रशांत कुमार खुद गोमती नगर के एक परीक्षा केंद्र पहुंचे।

लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के X एकाउंट के खिलाफ FIR की गई। पुलिस जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This