Saturday, January 17, 2026

Fake CA : फर्जी दस्तावेजों से भरोसा जीतकर करता था ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Fake CA , रायपुर। एसीबी–ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते पाँच सालों से फरार चल रहे ठग राकेश भभूतमल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल शाम कोर्ट परिसर में दबोचा गया। राकेश खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बताकर डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारियों को झांसा देता था तथा उनकी निजी जानकारी का दुरुपयोग कर मोटी ठगी करता था।

A Major Issue Regarding Pollution : राज्यसभा सांसद ने संसद के शीतकालीन और बजट सत्र को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने की मांग की

सूत्रों के अनुसार, आरोपी कई लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेज इस बहाने लेता था कि वह उन्हें कम ब्याज पर बड़ा लोन दिला सकता है। बदले में मोटा मुनाफा देने का लालच भी देता था। दस्तावेज मिलने के बाद वह पीड़ितों के नाम से लोन निकालकर रकम हड़प लेता था और फिर संपर्क से गायब हो जाता था।

एसीबी–ईओडब्ल्यू को राकेश की तलाश लंबे समय से थी। उस पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मामले दर्ज थे। कई बार दबिश के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। कल शाम कोर्ट परिसर में सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज, फर्जी सीए पहचान से जुड़े कागज और कई व्यक्तियों की निजी जानकारियां बरामद हुई हैं। पुलिस अब उसके बाकी नेटवर्क और सहयोगियों की भी जांच कर रही है। एसीबी–ईओडब्ल्यू जल्द ही पीड़ितों की संख्या और कुल ठगी की रकम का खुलासा करेगी। वहीं, डॉक्टरों, अधिकारियों और कारोबारी समुदाय में इस मामले को लेकर गहरी चर्चा है, क्योंकि आरोपी काफी समय से राज्य के अलग-अलग जिलों में सक्रिय था।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This