Getting your Trinity Audio player ready...
|
निर्यातक हब में अपने माल को निर्यात के लिए बिल्कुल तैयार मोड में रख सकेंगे और आर्डर मिलते ही उन्हें निर्यात कर दिया जएगा। बजट में देश भर में 10 से अधिक ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब बनाने की घोषणा की गई थी। ताकि छोटे-छोटे शहरों के उद्यमी अपना आइटम विदेश में बेच सके। इससे निर्यातक कस्टम क्लीयरेंस पैकेजिंग और लेबलिंग जैसे काम ऑर्डर मिलने से पहले ही निपटा लेंगे।
अभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए मुख्य रूप देश के भीतर ही कारोबार होता है। ऑनलाइन बाजार के जरिए विदेश से ऑर्डर मिलने पर भी उसे खरीदार तक भेजने में होने वाली परेशानी को देखते हुए ई-कॉमर्स निर्यात बहुत ही सीमित रूप में होता है। लेकिन अब फरवरी से दिल्ली एयरपोर्ट के पास देश का पहला ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब शुरू होने जा रहा है। इससे ई-कॉमर्स निर्यात करना आसान हो जाएगा।
निर्यातकों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी। एक्सपोर्ट हब में ही कस्टम क्लीयरेंस से लेकर अन्य सभी निर्यात प्रक्रियाएं पूरी करने की तमाम सुविधाएं होंगी। हब में वेयरहाउस भी होगा जहां वे अपना माल रख सकेंगे। पैकेजिंग और लेबलिंग के लिए भी खास इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं।
निर्यातक हब में अपने माल को निर्यात के लिए बिल्कुल तैयार मोड में रख सकेंगे और आर्डर मिलते ही उन्हें निर्यात कर दिया जएगा। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में देश भर में 10 से अधिक ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब बनाने की घोषणा की गई थी। ताकि छोटे-छोटे शहरों के छोटे-छोटे उद्यमी अपने आइटम को विदेश में बेच सके।