व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

Must Read

व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

सूरजपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभा कक्ष में आगामी विधानसभा 2023 हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के अन्तर्गत विडियो निगरानी दल, विडियो अनुश्रवण दल, स्थैतिक निगरानी दल तथा उडनदस्ता दल हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के अध्यक्षता में दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. विनोद कुमार साहू के द्वारा व्यय अनुवीक्षण तंत्र के बारे में विस्तार से बताया तथा वीएसटी, वीवीटी, एसएसटी, एफएसटी. के कार्यों को विस्तार पूर्वक निर्वाचन व्यय से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों सहित चर्चा किया गया। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के नोडल अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर द्वारा भी स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के संबंध में अवगत कराया गया।

उक्त प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी  अनिल कुमार बारी, मास्टर ट्रेनर डॉ. विनोद कुमार साहू, मास्टर ट्रेनर  पी. सी. सोनी, सहायक कोषालय अधिकारी  योगेश प्रताप सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This