Thursday, September 4, 2025

आबकारी अधिकारियों ने करी अवैध महुआ शराब जब्त, विभाग की क्षेत्र में चल रही है छापा मार कारवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती-आबकारी वृत्त सक्ती में महुआ शराब कारोबारी गिरफ्तार हुआ है, सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/8/25 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को वार्ड 8 डोडकी थाना सक्ती निवासी राजेन्द्र मनहर उर्फ गब्बर पिता रूपसिंह के द्वारा अपने घर से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम ने राजेंद्र मनहर उर्फ गब्बर के घर की जांच में घर में छिपा कर रखा दो नग प्लास्टिक पन्नी में कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इसी प्रकार ग्राम नंदौर खुर्द में आंगनबाड़ी सहायिका रेशम बाई राठौर पति धनसाय राठौर के द्वारा अपने घर से अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की शिकायत जांच में 15 नग प्लास्टिक पाउचों प्रत्येक में 200 मिली कुल मात्रा 3 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनिराप की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी सक्ती के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

लग्जरी कार, नीली बत्ती… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई सालों से लग्जरी...

More Articles Like This