|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती। थाना सक्ती अंतर्गत ग्राम हरदी में अवैध रूप से महुआ शराब बनाए जाने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग सक्ती की टीम ने छापेमारी कर नाला किनारे संचालित दो अवैध महुआ शराब भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के निर्देशन में किया गया। टीम में आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। छापेमारी के दौरान प्लास्टिक पन्नियों में रखी गई लगभग 45 लीटर महुआ शराब एवं 20 बोरियों में भरा करीब 400 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस हालत में बरामद किया गया।
आबकारी विभाग की टीम ने बरामद महुआ शराब और लाहन को नियमानुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया। विभाग ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।