चौक चौराहों के रूप में मशहूर जगदलपुर को स्वच्छ शहर बनाने में सभी दें सहयोग – विधायक किरण देव

Must Read

चौक चौराहों के रूप में मशहूर जगदलपुर को स्वच्छ शहर बनाने में सभी दें सहयोग – विधायक किरण देव

छत्तीसगढ़ जगदलपुर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सुशासन दिवस से प्रारंभ विशेष स्वच्छता अभियान 31 दिसंबर तक संचालित की जाएगी। जिला मुख्यालय के संजय बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र के समक्ष जगदलपुर विधायक किरण देव, महापौर सफीरा साहू, कलेक्टर विजय दयाराम के. सहित अन्य अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देव ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी साफ-सफाई की व्यवस्था से ही बनती है, चौक चौराहों के रूप में मशहूर जगदलपुर को स्वच्छ शहर बनाने में सभी सहयोग दें। स्वच्छता के लिए नगर निगम के कर्मी प्रतिदिन कार्य करते है, सफाई का दायित्व सिर्फ निगम कर्मी का नहीं है एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें भी सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर, मलेशिया देश के दौरे का उल्लेख कर बताया कि उन देशों में गंदगी करने वालों से प्रशासन तत्काल जुर्माना भी वसूल करती है। जिला प्रशासन और नगर निगम के तत्वावधान में स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है,इस सफाई अभियान में सभी शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। उन्होंने सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में किए उल्लेखनीय कार्यों का भी जिक्र किया।

Latest News

*बांद्रा में नए उच्च न्यायालय परिसर का भूमि पूजन, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने किया शिलान्यास*

*मुंबई, 23 सितंबर:* बॉम्बे हाई कोर्ट के प्रस्तावित नए परिसर का भूमि पूजन समारोह आज बांद्रा पूर्व में आयोजित...

More Articles Like This