Monday, October 20, 2025

मरम्मत के बाद भी मौत का सफर! लाखों खर्च के बाद भी बरेला पुल की हालत जस की तस, अब किसकी जिम्मेदारी? जानिए क्या बोले कलेक्टर और विधायक…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली। दो जिलों के बॉर्डर मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर बना बरेला पुल अब एक रास्ता नहीं, बल्कि मौत की सीढ़ी बन चुकी है। लाखों रुपये खर्च कर दो महीने पहले हुई मरम्मत अब महज मजाक लग रही है। जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नींद टूटी। सवाल उठता है कि अगर लाखों की लागत से मरम्मत हुई थी तो आज फिर वही गड्ढे, वही दरारें, वही जलभराव क्यों? क्या ये मरम्मत सिर्फ फाइलों में हुई थी? क्या जनता की जान की कीमत कुछ ‘पेचवर्क’ भर है?

कलेक्टर कुंदन कुमार और विधायक पुन्नूलाल मोहले ने गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है। मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा, “मुझे मीडिया से यह जानकारी मिली। यह पुल दो जिलों की सीमा पर स्थित है, मुझे लगता है इसी वजह से नवनिर्माण की प्रक्रिया रुकी हुई है। चूंकि यह मार्ग NH में आता है,

इसलिए NH के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।”इलाके के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी संज्ञान लेते हुए कहा, “मैंने NH के अधिकारियों से इस पुल को लेकर बात की है। जनता की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। जल्द ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हर दिन जान हथेली पर लेकर इस पुल को पार करते हैं। हल्की बारिश में ये पुल तालाब बन जाता है और अफसर आंख मूंदे बैठे रहते हैं। पता ही नहीं चलता कि पुल के ऊपर गड्ढे भी हैं, क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है।जो दुर्घटना का कारण बनता है। जनता को दिए गए जवाबों से फिलहाल सिर्फ उम्मीद बंधी है, लेकिन असली समाधान तो तब दिखेगा जब पुल वाकई मजबूत और सुरक्षित बनेगा। आगे भी इस मामले की निगरानी करता रहेगा, ताकि सिर्फ बयान नहीं, बदलाव दिखे।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This