Saturday, January 17, 2026

अरुणाचल में जासूसी नेटवर्क बेनकाब, पाकिस्तान कनेक्शन से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अरुणाचल, 21 दिसंबर 2025: अरुणाचल प्रदेश में खुफिया एजेंसियों ने एक जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस खुलासे के बाद सीमा-क्षेत्र में चल रही गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हैं और चीन की संभावित हरकतों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, यह जासूसी नेटवर्क अरुणाचल प्रदेश के कुछ संवेदनशील इलाकों में सक्रिय था और इसके कई सदस्य पाकिस्तान से संचालित खुफिया कनेक्शनों से जुड़े पाए गए हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चेतावनी बढ़ गई है।

Tehsildar Threatens Farmer : रामानुजगंज में तहसीलदार ने किसान को धमकाया, मामला विवादित

घटने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा-परिस्थितियों की समीक्षा तेज कर दी है तथा निगरानी और जांच दोनों को बढ़ाया है। अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का पता लगने के बाद सीमा के आसपास की गतिविधियों पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियाँ चीन-भारत सीमा पर भी संभावित खुफिया और सैन्य गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। पिछले समय में अरुणाचल-भारत सीमा को लेकर तनाव के संकेत भी देखने को मिले हैं, जिससे स्थिति और अधिक जटिल हो सकती है।

आगे की जांच जारी है और एजेंसियाँ संदिग्ध कनेक्शनों, नेटवर्क के ढांचे तथा संभावित गिरोह के सदस्यों का पता लगाने में जुटी हैं, ताकि किसी भी खुफिया खतरे का समय पर सामना किया जा सके।

Latest News

गणतंत्र दिवस परेड 2026 में बड़ा बदलाव, ‘वंदे मातरम’ थीम के साथ खत्म होगा VIP कल्चर

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड 2026 को लेकर एक ऐतिहासिक और जन-केन्द्रित फैसला लिया है। 26...

More Articles Like This