EOW की टीम ने कोयला घोटाले का आरोपी पीयूष साहू को पकड़ा

Must Read

EOW team caught coal scam accused Piyush Sahu

गरियाबंद। कोयला घोटाले में आरोपित निलंबित आइएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू ईओडब्ल्यू की टीम ने पंडुका से हिरासत में ले लिया है। उसे आफिस लाकर पूछताछ की जा रही है। रिमांड में रानू से पूछताछ के बाद शुक्रवार को टीम पीयूष को पकड़ने गई थी, जिन्हें देख वह भागने लगा। जिसके बाद टीम ने दौड़कर उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक निलंबित आइएएस रानू साहू ने भाई पीयूष के नाम पर जमीन खरीदी थी।

जानकारी के मुताबिक निलंबित आइएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू को ईओडब्ल्यू ने रेकी के बाद पांडुका स्थित घर से लिया हिरासत में लिया है। पिछले 4 दिनो ईओडब्ल्यू की टीम पियूष साहू के घर नजर रख रही थी। आज जैसे ही पीयूष अपने घर पहुंचा ईओडब्ल्यू की टीम ने घर को घेर लिया।

शाम करीब 5.30 बजे ईओडब्ल्यू की टीम ने को देख पीयूष घर के पीछे की दीवार फांदकर खेत की ओर भाग गया। आधा घंटे तक खेत और तालाब में हुई भागम भाग के बाद पीयूष को टीम ने दबोच लिया और अपने साथ रायपुर लेकर रवाना हो गई। पांडुका स्थित बस स्टैंड में ही पीयूष साहू की सोने-चांदी और हार्डवेयर की दुकान है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This