Sunday, October 19, 2025

कोयला और शराब घोटाले में EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, रायपुर समेत कई जिलों में दबिश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कोयला घोटाला और शराब घोटाला मामलों की जांच तेज हो गई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीमों ने आज सुबह से ही कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

कोयला घोटाले की जांच में रायपुर और अकलतरा में दबिश दी गई है। वहीं, शराब घोटाले से जुड़े मामले में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है। रायपुर में करीब चार स्थानों पर टीमों ने दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी के घर पर भी छापामारी की गई, जहां दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर और दुर्ग में भी टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है।

अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों और सबूतों की जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों घोटालों से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This