Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यूज़ जांजगीर-चांपा । कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी ,चांपा नगर में अत्यंत दुर्लभ सत्संग एवं श्रीमद्भागवत का आयोजन किया गया हैं, जिसमें परम श्रद्धेय श्री आनंद जी ब्रम्हचारी, ऋषिकेश के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत गीता साधक संजीवनी पर आधारित कथा का शुभारंभ शोभायात्रा निकालकर हुआ । यह दुर्लभ सत्संग एवं भागवत कथा दिनांक 21 सितम्बर , 2025 दिन रविवार से दिनांक 27 सितम्बर, 2025 दिन सोमवार तक होगा । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । इस कथा के मुख्य आयोजक सेठ प्रभु श्रीश्याम राजपूत ,अजय कुमार तथा सर्व हिंदू समाज चांपा हैं ।
श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य में सहभागी बने ।
कथा का रसास्वादन करने डॉ रमाकांत सोनी, शशिभूषण सोनी, महेश कुमार विरानी,श्यामू राजपूत, सहित अन्यान्य लोग कथा महात्म्य का रसास्वादन करने सहभागी बने । धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि यह आयोजन चांपा के लोगों के लिए एक दुर्लभ अवसर हैं जिसमें वे परम श्रद्धेय स्वामी आनंद जी महाराज ब्रम्हचारी, ऋषिकेश के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत गीता साधक संजीवनी पर आधारित सत्संग एवं भागवत कथा का लाभ उठा सकते हैं ।
दुर्लभ सत्संग एवं श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की विशेषताएं ।
दुर्लभ सत्संग एवं भागवत कथा – परम श्रद्धेय आनंद जी ब्रम्हचारी ऋषिकेश महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा
कथा का शुभारंभ – दिनांक 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे डोगाघट से गांधी भवन चांपा तक निकाली गई शोभायात्रा ।
कथा का आयोजन – दिनांक 21 सितम्बर से दिनांक 27 सितम्बर, 2025 तक गांधी भवन चांपा में हैं।
कार्यक्रम का समय – प्रातःकाल 5:00 बजे से 7:00 बजें तक प्रतिदिन प्रभु स्मरण, सत्संग एवं प्रभात फेरी
सायंकाल 4:00 बजें से रात्रि 8:00 बजें तक प्रतिदिन भागवत कथा, प्रश्नोत्तरी आयोजित हैं ।