इंजीनियर की पत्नी से 4.30 लाख की ऑनलाइन ठगी.. रिपोर्ट दर्ज

Must Read

Engineer’s wife cheated online for Rs 4.30 lakhs… report filed

रायगढ़। गूगल में रेटिंग के बदले रूपए देना का झांसा देकर इंजीनियर की पत्नी से ठगों ने करीब साढ़े 4 लाख की ठगी की है। महिला को कॉल आया और ऑनलाईन काम वर्क फार्म होम की जानकारी दिया गया।

उन्हे मोबाइल से गूगल में रेटिंग देने कहा गया जिसमें हर रेटिंग के बदले 50 रूपए देने का झांसा दिया। महिला को शुरूवात कुछ रूपए भी दिए। जिसके बाद खाते रूपए जमा कराने कहा गया। जिसके बदल उन्हे रूपए देने कहा गया। महिला ने बारी-बारी कर उनके खाते रूपए जमा कर दिया। जब ठगी का अहसास हुआ तो महिला ने इसकी जानकारी पति को दी। जिसके बाद खरसिया थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है।

पीड़ित महिला श्वेतालीन चरण पति श्रुती रंजन साहू 35 वर्ष ग्राम गौरंगपुर थाना आठगढ़ जिला कटक ओड़िशा स्थानीय निवास ग्राम चपले बायंग चौक थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.) में रहती है। पति एसकेवाई कंपनी टेमटेमा में मैकेनिकल इंजिनियर के पद पर है कार्यरत है। महिला गृहणी काम करती है। 25 मई मोबाईल से काल आया और बताया कि घर बैठे मोबाईल से आनलाईन काम करने की जानकारी दिया गया। व्हाटसाप के माध्यम से पूरे डिटेल भेज गया। बताया गया कि प्रति गूगल रेटिंग करना है जिस पर 50 रूपए देने की जानकारी दी।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This