Getting your Trinity Audio player ready...
|
मेरठ, 13 अक्टूबर 2025। जिले के सरूरपुर क्षेत्र में दो मासूम बच्चियों की ज़िंदगी तबाह करने वाला दरिंदा शहज़ाद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
करीब 9 महीने पहले शहज़ाद ने 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस घिनौने अपराध के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह ज़मानत पर बाहर आ गया और फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, लगातार तलाश और निगरानी के बाद सोमवार सुबह सरूरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई, जिसमें शहज़ाद ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी प्राथमिकता में थी।