महिला हेड कांस्टेबल मामले में एसटीएफ और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मारा गया मुख्य आरोपी अनीश खान, दो अन्य साथी घायल

Must Read

Encounter between STF and police in woman head constable case, main accused Anish Khan killed

अयोध्या : 30 अगस्त की रात्रि सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई घटना के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस मामले में जहां मुख्य आरोपी अनीश खान की यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की जॉइन टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई वही दो अन्य लोगो को भी इस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनको गोली लगी है और जिला अस्पताल में भर्ती है मृतक अनीश खान और पकड़ा गया आजाद खान दोनो अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है जबकि पकड़ा गया तीसरा व्यक्ति विशंभर दयाल दुवे सुल्तानपुर का रहने वाला है ।

फाफामऊ रेलवे स्टेशन से अयोध्या मेला ड्यूटी के लिए आई महिला हेड कांस्टेबल पर सरयू एक्सप्रेस में गंभीर हमला हुआ था इसके बाद से ही वह लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है इस मामले की जांच कर रही जीआरपी से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लेकर जवाब भी तलब किया था इसी के बाद इस मामले में यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया आज सवेरे यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ पहले मुठभेड़ इनायतनगर थाना क्षेत्र में हुई जहां पर अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी आजाद खान पुत्र मुख्तार और सुल्तानपुर जनपद के निवासी विशंभर दयाल दुबे के पैर में गोली लगी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इसी बीच मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित अनीस खान जो हैदरगंज थाना क्षेत्र का ही निवासी है गोली चलाते हुए वहां से भाग निकला एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने इसका पीछा किया पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छितरिया गांव के पास गन्ने के खेत के किनारे एक बाग के पास मुड़ते हुए यह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा इसी बीच इसके द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई जिसमें यह बुरी तरह घायल हो गया इसे जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने इसको मृत घोषित कर दिया।

अयोध्या पुलिस की माने तो अनीश खान और इसके एक साथी के ऊपर जीआरपी में कई मुकदमे दर्ज है अनीश खान ट्रेन में ही छिनौती और लूटपाट की घटना को अंजाम देता था इसके बारे में जीआरपी समेत अलग-अलग थानों में दर्ज मुकदमों की जांच पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय निवासी दिवाकर पाण्डेय ने बताया कि हम सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे रास्ते में देखा कुछ पुलिस वाले यहां खड़े थे रोक रहे थे इतने में कुछ और लोग इकट्ठा हो गए तब पता चला कि जो महिला हेड कांस्टेबल का मामला था इस मामले में यहां पर एनकाउंटर हुआ है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राज करन नैय्यर ने बताया कि दिनांक 29/ 30 की रात में महिला हेड कांस्टेबल पर हमला हुआ था जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था धारा 332 धारा 307 धारा 354 दर्ज किया गया था बाद में इसमें 394 की प्रगति हुई थी इसी मामले में एसटीएफ एसटीएफ के साथ जिला पुलिस की कई सूचना साझा हो रही थी इसी मामले में मैन्युअल और तकनीकी सूचना के आधार पर विक्टिम से फोटो की पहचान कराई गई थी जिसको अयोध्या पुलिस के साथ सूचना साझा की गई थी उसी क्रम में आज अयोध्या पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम ने थाना क्षेत्र इनायतनगर में एक जगह पर दविश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया था इसी क्रम में अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो घायल है एक अभियुक्त मौके से फायरिंग करता हुआ भाग गया था इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मुख्य आरोपी को थाना पूरा कलंदर क्षेत्र में दोबारा पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया और आत्म समर्पण के लिए कहा गया इसी क्रम में उसके द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की इसके बाद जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई उसका नाम अनीश खान जो हैदरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है दूसरा पकड़ा गया मुख्तार जो हैदरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि तीसरा पकड़ा गया आरोपी सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है इस मुठभेड़ में हमारा एक सिपाही भी घायल हुआ है ।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This